Attack on Shiv Sena leader Tukaram Kate in Mumbai | मुंबई में शिवसेना विधायक पर हमला

2018-10-13 2

मुंबई के ट्राम्बे में शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. जबकि विधायक का सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.ये कातिलाना हमला बीती रात मुंबई के ट्राम्बे इलाके में किया गया. शिवसेना विधायक का आरोप है कि बीती रात वो एक दुर्गा पंडाल में दर्शन के लिए गए थे. उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया. विधायक तुकाराम पर तलवार से हमला करने की कोशिश की गई. दावा है कि विधायक को बचाने के लिए उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड घायल हो गए. विधायक तुकाराम ने घटना के लिए MMRDA के कुछ ठेकेदारों को जिम्मेदार बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.

Free Traffic Exchange

Videos similaires